अपने सबसे पसंदीदा गाने पर फुल मूड में नाचीं सपना चौधरी, 12 घंटे में ही वीडियो ने मचा दिया कोहराम!
Sapna Choudhary New Dance Video: हरियाणवी सुपरहिट डांसर सपना चौधरी(sapna choudhary) का नया वीडियो आ गया है. इस वीडियो में सपना ने अपने पसंदीदा और ट्रेंडिंग गाने 'तने छाती के लगा लूं में जले'(Jale Dance Videos) पर जमकर ठुमके लगाए. वह अपने फुल मूड में नाचीं. वीडियो को लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं. 12 घंटे के अंदर ही वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया है और लाखों में व्यूज भी आ चुके हैं. आप भी देखिए सपना का बिंदास अंदाज.