वायरल हुआ सपना चौधरी का अबतक का सबसे सुपरहिट वीडियो, लूट लिया लूट लिया तैने हरियाणा पर मारे 36 ठुमके
सपना चौधरी ने फिर एक बार अपने ठुमकों से समां बांध दिया है. सपना चौधरी ने लाल सूट पहनकर एक से एक धमाकेदार स्टेप्स कर लोगों का चैन चुरा लिया है. साथ ही सपना के इन 36 ठुमकों की तो पब्लिक दीवानी ही हो गई है. आप भी देखिए कहर ढाने वाले सपना के ये गाने जिन्होंने सबका दिल ही लूट लिया. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ये डांस का वीडियो.