`बहुत गर्मी है यहां पे`...Neha Sharma की बहन Aisha Sharma हुईं ट्रोल, छोटी सी ब्रा पहनकर निकलीं तो लोग बोले इसमें कैसी गर्मी दीदी ?
May 31, 2023, 12:09 PM IST
शर्मा सिस्टर्स की जिम वीडियोज तो आप रोज देखते ही हैं. लेकिन इस बार नेहा शर्मा (Neha Sharma) की बड़ी बहन आइशा शर्मा (Aisha Sharma) को ब्रा पहनने के चक्कर में ट्रोल होना पड़ गया. दरअसल आइशा का बहुत गर्मी है वाला वीडियो वायरल हुआ तो देख लोग बोले ब्रा में भी गर्मी लग रही है?