Karan Johar से हंस-हंसकर मिलीं Priyanka Chopra, कैमरे में कैद हुए इशारे तो देख लोग बोले- ये अब कंगना को पचेगा नहीं..
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने एक इवेंट में करन जौहर (Karan Johar) को गले लगाया तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसे देखकर लोगों ने जमकर मजे ले लिए बोले अब ये वीडियो कंगना (Kangana Ranaut) को पचेगा नहीं. देखिए आगे-आगे क्या-क्या ड्रामे हुए हैं.