Janhvi Kapoor बॉडी फिट ड्रेस में मछली बन कर आईं, दुप्पटे से स्टाइल कर दिखाई ऐसी मासूमियत; फिदा हो गए चाहने वाले
सुपरसेक्सी जान्ह्वी कपूर (Janhvi Kapoor) ने बेहद ही हॉट और सेक्सी अवतार में हुस्न का कहर ढाया है. बला की खूबसूरत लग रही जान्ह्वी का ये अंदाज देखकर फिदा हो गए चाहने वाले. वीडियो इंटरनेट पर हो रहा है जमकर वायरल.