तेज बारिश में अपने कुत्ते को स्वेटर में छिपाकर लाईं Khushi Kapoor, इस होशियारी की लोगों ने कर दी जमकर तारीफ
सोशल मीडिया पर हाल ही में खुशी कपूर ट्रोल हुईं थी वो भी अपने कुत्ते की वजह से. आज वहीं डॉग उनकी वाहवाही का कारण बना है. दरअसल तेज बारिश में अपने कुत्ते को हुडी में छिपाकर लाईं खुशी तो लोगों ने कर दी जमकर तारीफ. एक यूजर महिला ने लिखा- ये सचमें पेट लवर है भैया.