मीडिया के सामने फिर फूंट-फूंट कर रोईं Rakhi Sawant, लोग बोले- `सीरियल खत्म हो गए लेकिन इसका ड्रामा चालू है`
राखी सांवत (Rakhi Sawant) जब से बिग बॉस मराठी से बाहर आई हैं...इनकी मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. अब राखी अपनी मां के लिए मीडिया के सामने रोते हुए नजर आईं जिसके बाद लोगों ने राखी को ट्रोल कर दिया.