छोटी सी स्कर्ट पहन पिंक बार्बी बनकर आईं Adah Sharma, लेकिन लोगों को नहीं आया रास; बोले- बत्तख की तरह पक-पक कर रही है...
द केरला स्टोरी से फेमस हुईं अदा शर्मा (Adah Sharma) ने बेहद ही हॉट ड्रेस पहनी. पिंक बार्बी बनकर आईं अदा शर्मा को देखकर पैप्स ने की हल्की-फुल्की मस्ती तो अदा ने भी दिखाया अपना अंदाज. देखकर लोग बोले- बत्तख की तरह पक-पक करना बंद करो.