Toilet Paper की ड्रेस बनाकर पहन आईं Urfi Javed, देख दया बेन के स्टाइल में लोग बोले- हे मां माता जी
Urfi Javed New Video: उर्फी जावेद (Urfi Javed) नई ड्रेस के साथ नया वीडियो लेकर आ गईं हैं. इस बार अबतक का सारा रिकॉर्ड तोड़ते हुए उर्फी ने टॉयलेट पेपर से ड्रेस बना कर पहन ली. उर्फी ने वीडियो में अपनी बहन अर्शी का भी रोल डाला है. देख फैंस के मुंह से एक ही चीज निकली हम सबकी प्यारी तारक मेहता का उल्टा चश्मा वाली दया बेन का डायलॉग- हे मां माता जी.