Janhvi Kapoor ने पहनी बॉडी फिट रिवीलिंग ड्रेस, फिर भी लोगों ने कर डाला बुरी तरह ट्रोल बोले- ये फॉइल पेपर क्यों लपेटा बहन ?
अपनी फिल्म बवाल की स्क्रीनिंग में जान्ह्वी कपूर (Janhvi Kapoor) ने बोल्डनेस की सारी हदें तोड़ते हुए काफी सेक्सी ड्रेस पहन ली. लेकिन शायद ये ड्रेस ट्रोल्स को पसंद नहीं आई और जमकर एक्ट्रेस को ट्रोल कर दिया किसी ने बोला कि ये प्लास्टिक क्यों पहना तो कोई कहने लगा इसे फॉइल पेपर.