Khushi Kapoor ढीली-ढाली सी स्वेटर पहन अपने कुत्ते `मौची` के साथ निकलीं तो लोगों ने उड़ाया मजाक, बोले-चप्पल ठीक करवानी है..
जान्हवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में खुशी अपने कुत्ते मौची के साथ नजर आ रही है. जैसे ही खुशी ने कुत्ते का नाम रिवील किया तो देख लोग बोले- हमारी चप्पल ठीक करवा दो.