नए जमाने की `लैला` बनीं Janhvi Kapoor, वीडियो देख Zeenat Aman बोलीं- तुमने मेरा स्टाइल कॉपी किया है तो...
जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने हाल ही में जीनत अमान (Zeenat Aman) का स्टाइल कॉपी कर अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें जान्हवी कपूर ने हुबहू कपड़े पहने हैं. वीडियो वायरल हुआ तो जीनत अमान ने देख उसपर कमेंट किया कि तुमने मेरा स्टाइल कॉपी किया है अब मुझे देखो मैं तुम्हारा फैन बेस चुरा लूंगी.