मल्टीकलर स्कर्ट पर व्हाइट शर्ट पहन Kareena Kapoor ने दिखाए हॉट तेवर, फिगर देख उड़े फैंस के होश
हॉट पड़ोसन करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने सोशल मीडिया पर अपने कर्वी फिगर से फैंस के होश उड़ाए हैं. करीना घर के बाहर करिश्मा कपूर के साथ स्पॉट हुईं जहां करीना ने मल्टीकलर स्कर्ट के ऊपर प्लेन व्हाइट शर्ट पहनकर हुस्न की बिजलियां गिराई थीं. करीना का ये अवतार उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है.