टाइट कॉर्सेट टॉप पहन Khushi Kapoor ने ढाया हुस्न से कहर, बस यहीं अटक गई फैंस की नजर; देख बेकाबू हुए लोग
सोशल मीडिया पर खुशी कपूर का ये कॉर्सेट टॉप वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. खुशी कपूर ने बेहद ही बोल्ड अवतार में ऐसे-ऐसे लटके-झटके दिखाए हैं कि लोग बेकाबू हो गए. आप भी देखिए खुशी का ये कातिलाना अंदाज. मुंह खुला का खुला रह जाएगा.