49 की उम्र में हद से ज्यादा बोल्ड अंदाज में दिखीं Malaika Arora, व्हाइट डीपनेक टॉप में `छैय्या छैय्या` गर्ल की खूबसूरती देख बेकाबू हुए लोग
बॉलीवुड की कम ही एक्ट्रेस ऐसी हैं जो 45 प्लस होकर भी अपनी बोल्डनेस को मेनटेंन करके रखती हैं. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) उन्हीं एक्ट्रेसेस में से एक है. अब मलाइका शूट के दौरान नजर आईं तो एक्ट्रेस को देख हर किसी की निगाहें रुक गई. क्यों जरा ये वीडियो देखें.