हाय गर्मी! डीपनेक टाइट ड्रेस में Nora Fatehi ने ढाया बोल्डनेस से कहर, अदाएं देख बस यहीं जगह ठहर जाएगी आपकी नजर
हद से ज्यादा बोल्ड ड्रेस पहनकर नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने की रैंप वॉक. नोरा ने कैमरे के सामने एक से एक सेक्सी पोज देखकर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है. इतना सुपरहॉट फिगर देखकर लोग उनके हुस्न के कायल हो गए. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. अगर आपने भी नहीं देखा तो बॉलीवुड की इस डांसिंग क्वीन को तुरंत देखिए.