Poonam Pandey ने पहना रिवीलिंग लहंगा-चोली, कैमरामैन ने सरेआम कर दी ऐसी हरकत
पूनम पांडे (Poonam Pandey) का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें वह लहंगा चोली पहनकर आईं वहीं ऐसा हुआ है कि लोग देखते रह गए. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दरसल कैमरामैन ने पूनम के लहंगे को ऊपर उठा दिया फिर झपट से पूनम ने नीचे किया से देखकर हर कोईं हैरान रह गया