ट्यूब टॉप और निक्कर पहन एयरपोर्ट पर पहुंचीं Disha Patani, लुक देख आहें भरने लगे फैंस; नजरें नहीं फेर पाएंगे आप
एयरपोर्ट पर दिशा पटानी (Disha Patani) का दिशा अबतक का सबसे बोल्ड अवतार, सिर्फ निक्कर और ट्यूब टॉप पहन पहुंचीं एक्ट्रेस. दिशा का ये लुक देखकर सभी की नजर उनपर ही ठहर गई. दिशा हर बार फैंस को अपने बोल्ड लुक से दीवाना बना देती हैं. अभी हाल ही में रैंप पर वॉक का वीडियो भी दिशा का काफी चर्चा में रहा.