पिंक बिकिनी में बवाल लगीं Sofia Ansari, हुस्न दिखाने के लिए कैमरे के सामने की ऐसी हरकतें; देख कंट्रोल खो बैठे लोग
सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) ने पिंक बिकिनी में बेहद ही बोल्ड लुक दिखाया है. सोफिया ने हर बार की तरह इसमें में अपना फिगर दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. ऊपर से डांस स्टेप्स ने तो लोगों की जान ही ले ली. खूब शेयर हो रहा है ये वीडियो.