चांद बनकर एयरपोर्ट पर उतरीं Katrina Kaif, लोगों ने कहा- चांद में हैं दाग मगर तुम में नहीं
Katrina Kaif को इन दिनों बहुत कम देखा जाता है लेकिन जब भी वो दिखती है फैंस के दिलों में बहार जाग जाती है. हाल ही में कैट को एयरपोर्ट पर पीले रंग की सूट में देखा गया. जिसमें में किसी चांद से कम नहीं लग रही. देखें वीडियो...