हाथों में मेहंदी और गुलाबी कुर्ता सलवार में बला की खूबसूरत लगीं Surbhi Jyoti, शादी के बाद वाला लुक हुआ वायरल
Surbhi Jyoti as a Newly Wed Bride: टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति का नया वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सुरभि गुलाबी सलवार-कुर्ता और हाथों पर मेहंदी रचा हरिद्वार में घूमते हुए दिखाई दे रही हैं. सुरभि ज्योति का ये नया लुक जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. नई दुल्हन को देख आप भी लुटाएंगे प्यार. देखें वीडियो.............................................................................