50 हजार की चप्पल पहन लोकल मार्केट से 200 रुपए के जामुन खरीदते दिखे Suresh Raina, वायरल हो गया वीडियो
Suresh Raina Buys Blackberry: क्रिकेटर सुरेश रैना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सुरेश रैना एक लोकल मार्केट से जामुन खरीदते हुए नजर आ रहे हैं. सुरेश रैना का ये वीडियो देख फैंस भी दंग रह गए. वीडियो देख एक यूजर ने तो कमाल का कमेंट कर दिया. लिखा कि '50 हजार की चप्पलें पहन 200 के जामुन खरीद रहे हैं', वहीं एक यूजर ने लिखा वाह भाई लोकल मार्केट से भी खाते हैं आप. पहली बार पता चला. देखिए वीडियो.