Bollywood Diwali: कातिल अदाओं से सुष्मिता सेन ढाया कहर, Ex Boyfriend संग दिए गजब के पोज; वारलय हुआ वीडियो
Bollywood Diwali Party: अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना करने वाली सुष्मिता सेन दिवाली पार्टी में पहुंची हुई थीं. साड़ी पहने सुष्मिता जन्नत की हूर लग रहीं थीं. वायरल वीडियो में एक्ट्रेस के साथ उनके Ex Boyfriend रोहमन शॉल भी नजर आए. दोनों एक दूसरे के हाथ में हाथ डाले हुए थे. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख हर कोई सुष्मिता सेनी की सादगी की तारीफ कर रहा है. उनकी सादगी ऐसी है कि फैंस जमकर पर प्यार बरसा रहे हैं.