Tapsee Pannu को इग्नोर करते हुए निकला Swiggy डिलीवरी बॉय, लोग बोले- भाई को बस काम से मतलब है..
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) और स्विगी डिलीवरी बॉय (Swiggy Delivery Boy) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में तापसी पन्नू डिलीवरी एजेंट के बगल से निकल गई और डिलीवरी बॉय ने उन्हें इग्नोर कर दिया. दरअसल, डिलीवरी एजेंट अपने काम में इतना मग्न था कि बॉलीवुड की हीरोइन पास से निकल गई इसपर ध्यान ही नहीं दिया. जिसके बाद वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और लोग डिलीवरी बॉय की तारीफ करने लगे. इतना ही नी पैप्स के बिहेवियर पर भी लोग थोड़ा भड़क गए.