बोलो ता-रा-रा-रा....सिम्बायोसिस मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट ने डांस से मचाया इंटरनेट पर बवाल, क्यूटनेस देख यूजर्स का पिघल गया दिल
आकांक्षा Fri, 04 Oct 2024-9:48 am,
DANCE VIRAL VIDEO: सिम्बायोसिस मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. वीडियो में लड़की दिलेर महंदी के गाने 'बोलो ता रा रा रा' पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रही है. लड़की की क्यूटनेस देख लोग उसके दीवाने हो गए. एक यूजर ने लिखा- अब तो NEET की तैयारी जोरों-शोरों से करनी पड़ेगी. दूसरे यूजर ने लिखा- कुछ भी कहो लड़की है बहुत क्यूट. देखें वीडियो.....................................................