सिस्टम है भई चला दो फिर!!! लड़की ने बहन की शादी में उछल-कूदकर किया गदर डांस, देखकर जल गई ताई-चाचियां
शादियों के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर रोजाना इतने वायरल होते हैं कि देखते-देखते आप भी यही कहते होंगे- मैं तो तीसरी बार थक गई. अब देखिए इस लड़की का ये गदर का डांस जिसमें बहन की शादी में उछल-कूदकर जो स्टेप्स किए हैं वो देख आपका दिन भी बन जाएगा. लेकिन सिर्फ दिन नहीं बनाना बल्कि एक-दो स्टेप्स सीखकर अपने घर की शादी में भी जरूर मटकना दोस्तों.