शादी के बाद पहली बार पति Mathias Boe संग पब्लिक में दिखीं Taapsee Pannu, इंटरनेट पर छाया वीडियो
आकांक्षा Wed, 04 Dec 2024-7:21 am,
Tapsee Pannu with Husband: तापसी पन्नू ने कुछ महीनों पहले ही मैथियास बोए ( Mathias Boe) से शादी की है. तब से अबतक तापसी ने खुलकर ये कभी स्वीकार नहीं किया कि उनकी शादी हो गई है और ना ही कभी पब्लिक में दोनों एक साथ कभी दिखाई दिए. अब तापसी एक इवेंट में पति संग दिखाई दी. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. आप भी देखिए......................................................