बनारसी साड़ी और झुमकों में Taapsee Pannu का जलवा, अनुराग कश्यप की बेटी की शादी में हुईं शामिल! फैंस के उड़ाए होश
बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की जाना मानी एक्ट्रेस तापसी पन्नू, जो अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए फेमस हैं, तापसी को हाल ही में अनुराग कश्यप की बेटी आलिया के रिसेप्शन में देखा गया.जहां वो अपना कोएक्टर पावेल गुलाटी के साथ नजर आईं. एक्ट्रेस ने बनारसी साड़ी और झुमकों में दिखाया अपना जलवा. फैंस ने कहा देसी क्वीन. ये वीडियो देखें..