जीजा जी स्टेज पर हैं...Nick Jonas को स्टेज पर लाइव देखकर बोलीं Taapsee Pannu, वायरल हो गया वीडियो
Taapsee Pannu Video: निक ब्रदर्स का मुंबई कॉन्सर्ट इतना फेमस हुआ कि हर कोई म्यूजिक नाइट अटेंड करने पहुंच गया. लेकिन इससे भी ज्यादा फेमस रहा जीजा जीजा. यानि निक जोनस के लिए पब्लिक का चिल्लाना. अब उसी को फॉलो करते हुए तापसी पन्नू का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में तापसी ने आइसक्रीम खाते हुए बोला कि जीजा जी स्टेज पर हैं. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.