Jhalak Dikhhla Jaa 10: तब्बू ने अचानक ही रखा मनीष पॉल के गले पर चाकू, डर के मारे कांपने लगे Madhuri Dixit-Nora Fatehi
Nov 12, 2022, 10:15 AM IST
Jhalak Dikhhla Jaa 10 में इस हफ्ते खूब मस्ती और धमाल देखने को मिला। इस हफ्ते शो में दृश्यम 2 एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) और तब्बू (Tabu) खास मेहमान बनकर आ रहे हैं। झलक के मंच पर तब्बू ने कुछ ऐसा किया जिसे देख सभी के होश उड़ गए।