हीरे मोतियों से लदीं Urfi Javed... इस बार बना डाला ऐसा आउटफिट, देख हैरान रह गई मुंबई की पब्लिक
May 30, 2024, 09:43 AM IST
उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा ही अपनी अतरंगी ड्रेस और गजब के आउटफिट की वजह से चर्चा में में हैं. इनका एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी ने इस बार मोतियों से अपनी ड्रेस बनाई है जिसे देख लोग हैरान ही रह गए हैं, आप भी देखें ये वायरल वीडियो...