Tamanna Bhatia और Wamiqa Gabbi ने `नैन मटक्का` सॉन्ग के हुक स्टेप्स को किया कॉपी, मस्ती भरा वीडियो किया शेयर!
वरून धवन की न्यू फिल्म बेबी जॉन के गाने 'नैन मटक्का' पर तमन्ना भाटिया और वामिका गब्बी ने डांस का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें दोनों एक्ट्रेसेस सॉन्ग के हुक स्टेप्स करती हुई दिखाई दे रही हैं. फैंस ने इसकी जमकर तारीफ की और कहा बहुत क्यूट एक्सप्रेशंस हैं. ये वीडियो देखें..