अरिजीत सिंह की लाइव परफॉर्मेंस पर झूमीं तमन्ना और रवीना की लाडली, देख लोग बोले पूरा बॉलीवुड नशे में है
Nov 01, 2023, 17:09 PM IST
Jio world plaza की grand opening में एक से एक सितारे नजर आएं. इस दौरान अंबानी परिवार ने अपने मेहमानों का खास वेलकम भी किया. जिओ वर्ल्ड प्लाजा की ओपनिंग में बॉलीवुड सेलेब्स ने एक से एक अनोखे अंदाज में नजर आएं. इस दौरान अरिजीत सिंह की लाइव परफॉर्मेंस पर तमन्ना भटिया और रविना की लाडली राशा टंडन झूमते और म्यूजिक का लुफ्त लेती नजर आईं.