आंखों- आंखों में प्यार जताते दिखें बॉलीवुड के पॉपुलर लव बर्ड्स Tamannaah Bhatia और Vijay Varma, पैप्स को दिए कपल पोज!
बॉलीवुड के पॉपुलर लव बर्ड्स तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा, जो अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं, कपल को हाल ही में स्पॉट किया गया, जिसमें दोनों एक दूसरे की आंखों- आंखों में प्यार जताते दिखें. तमन्ना रेड स्लिट ड्रेस में नजर आईं और विजय ने कैजुअल आउटफिट कैरी किया हुआ था. फैंस ने कहा प्यारे लगते हैं दोनों साथ में. आप भी देखें ये वीडियो..