पैपराजी के भैया-भाभी कहने पर शर्म से लाल हुए Tamannaah Bhatia के गाल, Vijay Verma ने दिया ऐसा रिएक्शन
Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिय एक्टर विजय वर्मा के साथ डेट नाइट पर नजर आईं. दोनों ने पैप्स ने स्पॉट किया तो दोनों को देख पैप्स ने भैया-भाभी बुलाया जिसके बाद तमन्ना भाटिया के गाल लाल हो गए और विजय वर्मा ने क्या रिएक्शन दिया जरा तुरंत ये वीडियो देख लीजिए.