कभी लहंगा, कभी साड़ी तो कभी छोटी सी स्कर्ट, इस एक्ट्रेस ने 20 सैकेंड में बदल डाले 5 बार कपड़े
तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) अपने नए गाने तू कावा को लेकर खूब चर्चा में हैं. खैर, अब उनका ये नया वीडियो भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है जिसमें वो अलग-अलग आउटफिट्स में दिखाई दे रही हैं. तमन्ना के बदले हुए लुक को देखकर आप क्या कहना चाहेंगे?