आलसी मूड में ट्रेडमिल पर वॉक करते दिखीं Tamannaah Bhatia, स्टाइल देख लोग बोले- मंडे ब्लूज हैं बहन
Tamannaah Bhatia workout video: तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट शेयर किए. जिसमें तमन्ना एकदम मंडे ब्लूज से घिरी हुई हैं. खैर, तमन्ना इन वीडियोज और फोटोज में काफी क्यूट लग रही हैं. लेकिन तमन्ना की ट्रेडमिल वॉक देख तो हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे आप.