ऑफ शॉल्डर ड्रेस में किसी प्रिंसेस से कम नहीं लगीं Tamannaah Bhatia, ग्लोसी मेकअप और स्माइल से महफिल लूट ले गईं....
Tamannaah Bhatia Viral Video: तमन्ना भाटिया का न्यू लुक इंटरनेट पर रिकॉर्ड तोड़ रहा है. तमन्ना भाटिया ने ऑफ शॉल्डर ड्रेस में प्रिसेंस लुक से लोगों का दिल जीत ले गई. तमन्ना का ये अंदाज बॉलीवुड की जीरो फिगर वाली हीरोइनों को फेल कर रहा है. तमन्ना भाटिया ने ग्लोसी मेकअप और एलिगेंट स्टाइल से हैरान कर दिया. देखें वीडियो.........................................................