`स्त्री 2` के गाने `आज की रात मजा हुस्न का आखों से..` पर रिवीलिंग आउटफिट में रिहर्सल करते दिखीं Tamannaah Bhatia, देख पिघल जाएगा दिल
Tamannaah Bhatia dance: स्त्री 2 सिनेमाघरों में 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में तमन्ना भाटिया का गाना 'आज की रात मजा हुस्न की आंखों से लीजिए..' आ चुका है. जिसमें तमन्ना बेहद ही हॉट लग रही हैं. लेकिन, उसी गाने का डांस रिहर्सल वीडियो देख फैंस का दिल पिघल गया. तमन्ना भाटिया ने रिवीलिंग आउटफिट में फिगर फ्लॉन्ट करते हुए ऐसा जलवा बिखेरा कि चाहकर भी नजरें नहीं हटा पाएंगे आप. देखें वीडियो......