Salman Khan संग पोज देते दिखीं सिजलिंग Tamannaah Bhatia, चीता प्रिंट ड्रेस में ढाया कहर; VIDEO
Salman Khan Tamnnaah Bhatia: सलमान खान (Salman Khan) दुबई में दंबग टूर (Dabangg Tour) के लिए गए हुए हैं. सलमान संग बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस भी इस टूर में शामिल हैं. इस इवेंट में सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडिस, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया, प्रभु देवा, मनीष पॉल, सुनील ग्रोवर और आस्था गिल भी शामिल हैं. सलमान खान ने इसका प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है. ऐसे में सलमान खान ने तमन्ना भाटिया समेत सभी एक्ट्रेसेस के साथ पोज दिए. लेकिन, तमन्ना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो.....................................................