डीपनेक टॉप और डेनिम जींस पहन बॉयफ्रेंड संग नजर आईं Tamannaah Bhatia, पैप्स के सामने दिखाया सिजलिंग अंदाज
Tamannaah Bhatia Video: डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की पार्टी में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा हाथों में हाथ डाल पहुंचे. तमन्ना भाडिया डीपनेक टॉप डेनिम जींस पहन एंट्री मारी. तो वहीं कैजुअल ओवरसाइज्ड कपड़ों में दिखे विजय वर्मा. तमन्ना भाटिया ने पैपराजी के सामने जमकर सिजलिंग पोज दिए. वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ. देखें वीडियो.......................................................