खुले बाल, ओवरसाइज्ड शर्ट पहन मुस्कुराते हुए Tamannaah Bhatia ने मारी एंट्री, मासूमियत के फैन हुए लोग
Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया जितनी मासूम है उतनी ही स्टाइलिश एक्ट्रेस भी हैं. अब तमन्ना भाटिया कैमरे में स्पॉट हुईं तो उन्हें देख फैंस की निगाहें ही थम गई. तमन्ना भाटिया ने ओवरसाइज्ड शर्ट पहन कैजुअल टाउजर के साथ कैरी किया है. तमन्ना का ये किलर लुक आपको भी काफी पसंद आएगा. लेकिन एक्ट्रेस की स्माइल पर ही सभी की नजरें ठहर गईं देखिए वीडियो.