Tamannaah Bhatia की सिंपलीसिटी और स्वीटनेस ने फैंस का जीता दिल, लोगों ने कहा-`सो स्वीट`: वीडियो देखें
बॉलीवुड की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को हाल ही में एयरपोर्ट पर देखा गया. हीरोइन ने व्हाइट कलर का सूट पहना हुआ था. और बिना मेकअप के तमन्ना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने सेल्फी ले रहे फैन की मदद भी की. लोगों ने इसको देखकर कहा कितनी प्यारी है तमन्ना 'सो स्वीट'. आप भी देखें ये वीडियो..