चटक लाल ड्रेस में बॉयफ्रेंड Vijay Verma संग दिखीं Tamannaah Bhatia, कैमिस्ट्री से दिल ले गए..
Tamannaah Bhatia Vijay Verma: बॉलीवुड का सबसे क्यूट कपल विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया हाथों में हाथ डाल पैप्स के कैमरे में कैद हो गए. तमन्ना ने बेहद खूबसूरत चटक लाल रंग की ड्रेस पहनी तो वहीं कूल ड्यूट वाले एटिट्यूड में दिखे विजय वर्मा. दोनों स्टार्स की कैमिस्ट्री इनके फैंस को खूब पसंद आ रही है. लोगों ने कमेंट्स में शादी करलो अब तो की भी डिमांड कर दी. वैसे आपको कैसा लगा ये कपल ?