इंडिपेंडेंस डे के दिन खुद के आइटम सांग पर नाचती दिखीं Tamannaah Bhatia, लोगों ने किया ट्रोल कहा-देश भक्ति का झूठा नाटक करती है
Aug 16, 2023, 12:45 PM IST
तमन्ना भाटिया( Tamannaah Bhatia) की हाल की वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं. उस वीडियो में तमन्ना ने इंडिपेंडेंस डे के दिन खुद के आइटम सांग पर नाचती नजर आई हैं. लोगों ने जमकर ट्रोल किया है और कहां है देश भक्ति का झूठा नाटक करती है..