बिग बॉस की कंटेस्टेंट Isha Malviya ने शॉर्ट लेदर ड्रेस में बढ़ाया इंटरनेट का पारा, अदाओं से लूटी लाइमलाइट
Isha Malviya Video: बिग बॉस की सबसे चटर-पटर का टैग हासिल करने वाले ईशा मालवीय ने अब अपने सिजलिंग अंदाज से इंटरनेट का तापमान बढ़ाया है. ईशा ने बेहद ही क्यूट अंदाज में कैमरे के सामने अपनी अदाएं दिखाई कि सारी महफिलें ही लूट ले गईं. ईशा ने लेदर ब्राउन ड्रेस पहनी हुई है. जिसे गोल्डन पर्स और ज्वेलरी के साथ कैरी किया. ईशा मालवीय बिग बॉस में भी अपने क्यूट स्लाइल्स के लिए काफी तारीफें पाती थी. देखिए ये वीडियो.