दुर्गा पूजा में तड़कती-भड़कती पीली साड़ी और उसपर खूबसूरत से झुमके पहन पहुंचीं Kajol, 49 की उम्र में खूबसूरती से 30 वाली एक्ट्रेस को दी टक्कर
दुर्गा पूजा में काजोल (Kajol) बेहतरीन पीली साड़ी में पहुंचीं. हद से ज्यादा खूबसूरत अंदाज में काजोल का ये लुक देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. काजोल 49 की उम्र में 30 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर दे रही हैं.