परफेक्ट फिगर और कमसीन अदाएं...किलर आउटफिट में जिम पहुंचीं Malaika Arora, वीडियो देख फैंस ने की तारीफ
Malaika Arora Gym Video: मलाइका अरोड़ा का जिम लुक तेजी से वायरल हो रहा है. मलाइका ने टाइट क्रॉप जैकेट और नीचे टाइट्स पहन कर कैमरे के सामने एंट्री ली. मलाइका का ये धांसू अवतार देखकर पैंस ने तारीफों के पुल बांध दिए. एक यूजर ने लिखा मलाइका 50 की हैं लेकिन एक दम 30 की लगती हैं. तो दूसरे यूजर ने लिखा इतना जबरदस्त फिटनेस गोल तो सिर्फ मलाइका ही फॉलो कर सकती है.