कोका कोला रंग की शिमरी साड़ी पहन Nikki Tamboli ने उड़ाए फैंस के होश, अदाएं देख लगेगा झटका
Nikki Tamboli Saree: छोटे कपड़े छोड़ जबरदस्त साड़ी में इस एक्ट्रेस ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. जी हां, यहां बात हो रही है निक्की तंबोली की. जिन्होंने कोका कोला रंग की साड़ी पहनकर कैमरे के सामने एक से एक कातिलाना अदाएं दिखाई हैं. निक्की तंबोली का ये अंदाज उनके फैंस को भा रहा है. निक्की ने बेहद ही रंगीन अंदाज में कैमरे के सामने पोज दिए. एक्ट्रेस का ये सिजलिंग वीडियो इंटरनेट पर आग लगा रहा है. देखिए जरा आपको भी 440 वोट का झटका लगेगा.