सारा का सारा देश सही Sara Ali Khan के पीछे है, बिंदास स्टाइल और कूल अंदाज से कहर ढाती दिखीं सैफू की बेटी
Sara Ali Khan Video: सारा का सारा देश सही सारा अली खान के पीछे है इसे पहले तो भटकना मत. मिसलीडींग तो ये खबर कतई नहीं है. क्योंकि यहां सारा के अफेयर की नहीं बल्कि सारा के बिंदास स्टाइल की चर्चा हो रही है. इतना कूल और बिंदास स्टाइल देखकर तो सारा का सारा देश इस सारा के पीछे है. ये वीडियो देखकर आपको एक्ट्रेस का चश्मे और अतरंगी बैग के साथ कूल स्टाइल कैसा लगा जरा ये वीडियो देखिए.